#Blog

गौ के प्रति प्रेम,करुणा का भाव प्रगट करने एवं गौ संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु GCCI की और से सभी देश की सभी गौ शालाओ को 14 फरवरी के दिन “काऊ हग डे” को मनाने की अपील

ग्लोबल कन्फेडरेशन ऑफ काउ-सेंट्रिक इंस्टीट्यूशंस (GCCI) ने समस्त भारतीय नस्ल रखने वाली देश की सभी गौशालाओं, गौ भक्तों एवं आध्यात्मिक संस्थानों से अपील की है कि वे 14 फरवरी 2025 को “काऊ हग डे” को हर्षोल्लास के साथ मनाएं। यह पहल गौ माता के प्रति प्रेम, करुणा का भाव प्रगट करने, गौ संरक्षण की भावना को सुदृढ़ करने, गौ आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने तथा भारतीय संस्कृति, आध्यात्म एवं साश्वत विकास में गौ माता के महत्व को उजागर करने के लिए की जा रही है।
GCCI के स्थापक डॉ.वल्लभभाई कथीरिया ने “काऊ हग डे” क्यों मनाएं ? इस पर चर्चा करते हुई कहा की आधुनिक जीवनशैली में यह दिवस हमारी प्राचीन परंपराओं एवं गौ माता के महत्व को पुनः स्थापित करने में सहायक होगा। गौ माता को गले लगाने से तनाव कम होता है, सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है एवं मानसिक शांति मिलती है, आधुनिक विज्ञान भी इसे स्वीकार कर चुका है। इस अवसर के माध्यम से गौशालाओं एवं गौ आधारित उद्योगों को समर्थन देने हेतु जागरूकता बढ़ेगी, जिससे साश्वत और पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली को प्रोत्साहन मिलेगा।
डॉ.वल्लभभाई कथीरिया ने “काऊ हग डे” कैसे मनाएं? इस पर ध्यान केन्द्रित करते हुए कहा की गौशालाओं में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करे जिसमे गौ पूजन, भजन संध्या, एवं गौ सेवा गतिविधियाँ के पहलु सामेल हो । गौ माता को गले लगाकर का दिव्य अनुभव प्राप्त करें। सोश्यल मीडिया जागरूकता अभियान चलाए जिसमे गौ माता के संरक्षण एवं महत्व को फैलाने हेतु डिजिटल प्रचार करें ।
गौ आधारित उत्पादों के आर्थिक एवं स्वास्थ्य लाभों को प्रदर्शित करें।
GCCI समस्त गौ भक्तों, विद्यार्थियों, किसानों एवं आमजन से अपील करता है कि वे इस अभियान का हिस्सा बनें और व्यक्तिगत या सामूहिक रूप से गौ के साथ कुछ समय बिताकर गौ सेवा के मूल्य के साथ ‘काउ हग डे 2025’ को भव्य रूप से मनाने के लिए डॉ. कथीरिया ने अपील की है ।
GCCI की आगामी पहलों के बारे में जानकारी के लिए, GCCI के महासचिव श्री मित्तलभाई खेताणी और तेजस चोटलिया मो. 94269 18900 मीनाक्षी शर्मा मो. 83739 09295 से संपर्क करने के लिए कहा गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *