मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विश्व की सबसे बड़ी गोवर्धन गौशाला का किया भव्य उद्घाटन

Blog

करंजे मलराना स्थित स्व. तातु सीताराम राणे ट्रस्ट द्वारा संचालित अत्याधुनिक गोवर्धन गौशाला का उद्घाटन दिनांक 11 मई 2025 को महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा किया गया। इस शुभ अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद श्री नारायण राणे, लोक निर्माण मंत्री श्री शिवेंद्रसिंह राजे भोसले, जिला संरक्षक मंत्री श्री नितेश राणे, विधायक श्री नीलेश राणे समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। 70 एकड़ के क्षेत्र में फैली यह गौशाला हरे-भरे जंगलों से घिरे करंज गांव में स्थित है। इसमें गिर, साहीवाल, देवानी, पुंगनूर, खिल्लर एवं स्थानीय कोंकण कपिला जैसी भारत की उत्कृष्ट गाय नस्लों का संरक्षण किया जा रहा है। गौशाला के अंतर्गत दूध से बने उत्पाद, गौमूत्र आधारित औषधियाँ, जैविक खाद, गोबर से बने उत्पाद, तथा प्राकृतिक पेंट का उत्पादन एवं विक्रय किया जाएगा। आने वाले समय में यहां बकरी, भेड़ व मुर्गी पालन परियोजनाएं भी शुरू की जाएंगी, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। गौशाला द्वारा पशुपालन, डेयरी फार्मिंग, उर्वरक निर्माण, बकरी व मुर्गी पालन आदि विषयों पर सेमिनार, अध्ययन शिविर एवं कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें देश के विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। स्व. तातु सीताराम राणे ट्रस्ट की यह पहल न केवल पशुधन संरक्षण की दिशा में एक मील का पत्थर है, बल्कि यह स्थानीय विकास, स्वरोजगार और जैविक जीवनशैली को भी बढ़ावा देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *