गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिया जाएगाः रामविचार (कृषि और पशुपालन मंत्री, छत्तीसगढ़, रायपुर )

छत्तीसगढ़, रायपुर के कृषि और पशुपालन मंत्री राम विचार नेताम ने राजधानी रायपुर के गोकुल नगर स्थित गौशाला में गौ-माता की सेवा कर अपना जन्मदिन सादगी से मनाया। इस अवसर पर गौ-माता की पूजा-अर्चना की और गुड़ का तुलादान कर गौ- माताओं को खिलाया। साथ ही प्रदेश वासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। मंत्री नेताम ने कहा कि गौ माता को जल्द ही राज्य माता का दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने गौ-शाला समिति के विकास के लिए 1 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। गौ सेवकों में प्रमुख रूप से गोल्डी शर्मा, तनय लुनिया, उमेश बिसेन, धर्मेश वर्मा आदि उपस्थित थे। जन्मदिन पर रामविचार नेताम ने गुड़ का तुलादान कर गौमाताओं को खिलाया।