शत्रुघ्न सिन्हा ने की देशभर में नॉन-वेज बैन की मांग!
यूसीसी की तारीफ करते हुए उन्होंने कुछ परेशानियों का भी जिक्र किया, साथ ही देशभर में मांसाहारी खाने पर पाबंदी लगाने की भी मांग की है.अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने मंगलवार को नगारिक समान नागरिक संहिता (UCC) की तारीफ की, साथ ही देशभर में मांसाहारी खाने पर पूरे देश में पाबंदी लगाने की भी मांग की. उन्होंने कहा,’न केवल बीफ, बल्कि मांसाहारी खाने पर देश में पाबंदी लगाया जाना चाहिए. सरकारों ने कई जगहों पर बीफ पर पाबंदी लगा दी है, लेकिन कई क्षेत्रों में यह अभी भी कानूनी है. लोग इसे पूर्वोत्तर में खुलेआम खा सकते हैं, लेकिन उत्तर भारत में नहीं.’ शत्रुघ्न सिन्हा ने यह बात UCC को लागू करने में आने वाली मुश्किलों का जिक्र करते हुए कही. हालांकि उन्होंने उत्तराखंड में UCC के कामयाबी के साथ लागू होने की तारीफ की. उन्होंने कहा कि जो नियम उत्तर भारत में लागू किए जा सकते हैं, वे पूर्वोत्तर राज्यों में नहीं लागू किए जा सकते. सिन्हा ने कहा,’इसी तरह, यूसीसी में कई बारीकियां और खामियां हैं. यूसीसी प्रावधानों का मसौदा तैयार करने से पहले एक सर्वदलीय बैठक आयोजित की जानी चाहिए.’